दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejarival) के एक बयान ने राजनैतिक पार्टियों के बीच अलग चर्चा छेड़ दी है. केजरीवाल के ये कहने पर कि भारतीय नोट पर गांधी की तस्वीर के साथ गणेश-लक्ष्मी जी की भी तस्वीर होनी चाहिए, वाले बयान पर अलग-अलग पार्टियों और राजनेताओं की ओर से तेजी से प्रतिक्रिया आ रही है. बसपा ने तो नोट पर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर होने की मांग की है. साथ ही ये तर्क भी दिया है कि बाबा साहेब के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अस्तित्व में आया था.
ADVERTISEMENT
बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) ने ट्वीट कर कहा- ‘हिल्टन यंग कमीशन के समक्ष बाबासाहेब डॉ भीमरावअंबेडकर द्वारा निर्धारित और प्रस्तुत दिशानिर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अस्तित्व में आया था। इसलिए अगर किसीकी तस्वीर होनी ही है तो वो बाबासाहेब की तस्वीर होनी चहिए भारतीय करेंसी पर।’
आकाश आनंद ने एक दूसरे ट्वीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘चाल-चरित्र और चेहरा! केजरीवाल जी का असली रूप अब सामने आ चुका है। दरअसल इनका कोई चेहरा ही नहीं है जब जहां जैसी जरूरत होती है ये वैसे ही बन जाते हैं। पंजाब चुनाव में किसानों के हितैषी थे और अब गुजरात चुनाव आते ही इनके अंदर का हिंदुत्व जाग उठा है।’
एक अन्य ट्वीट में आकाश आनंद ने कहा- ‘क्या रंग बदलू पार्टी है ये। एक तरफ तो बाबासाहेब की तस्वीर लगा कर बहुजन हितैषी होने का ढोंग करते हैं और दूसरी तरफ वोट लेने के लिए नोट बदलने की बात करते हैं।केजरीवाल साहब, अच्छा होता अगर आप नोटों पर बाबा साहेब की तस्वीर की बात करते जिन्होने सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी है।’
इधर केजरीवाल के बयान पर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा- ‘अभी तक किसी भी मुल्क की करेंसी के ऊपर ऐसी तस्वीरें नहीं छापी हैं जिसमें धार्मिक चीजें लगी हुई हों. चाहे वह मुस्लिम देश हो चाहे क्रिश्चियन. हो सकता है कि मलेशिया इंडोनेशिया में छपी हुई हो. हम इससे एग्री नहीं करते हैं. हम समझते हैं कि इससे धार्मिक चीजों की बेकद्री होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं.
जानिए केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- 75 साल हो गए आजादी को पर देश आज भी गरीब देश माना जाता है. हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने. इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है. एफर्ट तभी फलीभूत होते हैं जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है. जब हम कई बार एफर्ट्स करते हैं पर नतीजे नहीं आते हैं. उस वक्त लगता है कि देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो एफर्ट फलीभूत होने लगते हैं. आज मेरी केंद्र सरकार से, प्रधानमंत्री जी से अपील है भारतीय करेंसी के ऊपर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है वो वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ श्री गणेश जी की और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. देश की तरक्की के लिए एफर्ट्स के साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद की जरूरत है.
ओपी राजभर ने योगी सरकार के इस कदम का किया स्वागत, वहीं सपा और बसपा को इस मुद्दे पर घेरा
ADVERTISEMENT