ADVERTISEMENT
महोबा जिले में बुंदेलखंड के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए शुक्रवार को शहर में बुंदेली प्रकृति पर्यटन की टीम सात दिवसीय दौरे पर पहुंची.
यह टीम बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं तलाश करने और मुख्य पर्यटन स्थलों का चयन कर एक रिपोर्ट पीएम मोदी और सीएम योगी को सौंपेगी.
इस टीम ने जनप्रतिनिधियों के साथ सूरा गांव के फॉर्म हाउस में बैठक कर जिले में पर्यटन की संभावनाओं को गति देने पर विचार विमर्श किया.
कालपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में यह टीम महोबा पहुंची.
टीम के संयोजक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद भी इस ओर कोई काम नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महोबा, चरखारी ,ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट आदि में अपार संभावनाएं हैं, आवश्यकता है तो बस इन्हें उजागर कर इनका कायाकल्प करने की.
उन्होंने बताया कि बुंदेली प्रकृति पर्यटन टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपेगी.
ADVERTISEMENT