मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ‘अपरिहार्य कारणों से’ अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं.
ADVERTISEMENT
विश्वविद्यालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार शाम बताया कि बीएड की परीक्षाएं 22 जून से आयोजित करायी जानी थीं. मगर उन्हें ‘अपरिहार्य कारणों’ से अगले आदेशों तक स्थागित कर दिया गया है. उनके अनुसार परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित होंगी.
हालांकि परीक्षाओं को स्थागित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है. अलबत्ता,माना जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में जारी प्रदर्शन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने और कॉलेजों में वर्तमान में जारी परीक्षाओं के दबाव के चलते बीएड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं.
ADVERTISEMENT