ADVERTISEMENT
सूर्य देव की उपासना के सबसे बड़े महापर्व छठ की आज यानी शुक्रवार से शुरुआत हो रही है.
इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. व्रत रखने वाले को लगभग 36 घंटे तक निर्जल रहना पड़ता है.
छठ महापर्व को लेकर लखनऊ में भी गोमती किनारे बने छठ पूजा स्थल पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
घाट के किनारे ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रेलिंग और जाल लगा दिए गए हैं.
बता दें कि पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
लोगों ने पूजा-अर्चना के लिए अपनी वेदी भी बनाना शुरू कर दिया है. छठ महापर्व को लेकर लोगों का उत्साह बना हुआ है.
ADVERTISEMENT