बड़ी खुशखबरी! यूपी पुलिस में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, सीएम योगी ने किया भर्ती का बड़ा ऐलान

रंजय सिंह

29 Aug 2024 (अपडेटेड: 29 Aug 2024, 03:51 PM)

UP News: कानपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अगले 2 सालों में 1 लाख पदों पर पुलिस भर्ती की जाएगी.

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

follow google news

UP Politics: कानपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अगले 2 सालों में 1 लाख पदों पर पुलिस भर्ती की जाएगी. सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती करेगी. इसमें 20 प्रतिशत महिलाएं भी होंगी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल आज सीएम योगी कानपुर रोजगार मेले में आए. यहां उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तो वहीं छात्रों को टैबलेट दिए. इसी के साथ करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा को भी घेरा.

सपा को निशाने पर लेते हुए किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को जमकर निशाने पर लेते हुए कहा, उनके शासन में गुंडई होती थी. प्रदेश की जनता ने उनके शासन को भी देखा है. इसके बाद सीएम योगी ने कहा, अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की जाएगी, जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी. यह महिलाएं समाजवादी पार्टी के शोहदों की कुटाई करेंगी. 

20 हजार महिलाओं की होगी भर्तियां

सीएम योगी ने आगे कहा, सपा के गुंडों का  उपचार करने के लिए अगले 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. भर्ती के बाद यह सबसे पहले समाजवादी पार्टी के शोहदों और गुंडो का इलाज करेंगी. 

सिपाही भर्ती की जारी है परीक्षा

बता दें कि सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब यूपी में 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. सीएम योगी का 1 लाख पुलिस भर्ती वाला ये बयान उन युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर है, जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. 

    follow whatsapp