Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को मानकों के अनुरूप बजाने के आदेश जारी किए है. इसके बाद यूपी में कई जिलों में ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई हो रही है. वहीं शनिवार को राजधानी लखनऊ में धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध तरीके से लाउड स्पीकर बजाने के खिलाफ कार्रवाई हुई.लखनऊ पुलिस ने गली-गली घूम कर धार्मिक स्थलों पर मानक के विरुद्ध लगे हुए लाउड स्पीकर उतरवाए.
ADVERTISEMENT
लखनऊ पुलिस ने लिया एक्शन
लखनऊ पुलिस ने पुराने लखनऊ के कुछ जगह से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए, जहां पर मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगवाए गए थे. पुलिस की इस कार्रवाई में पुराने लखनऊ के तीन जगहों से लाउडस्पीकर हटाए गए. बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी निर्देश दिया था कि उत्तर प्रदेश में जिन मस्जिदों पर भी लगे लाउडस्पीकर से तय मानक से ज्यादा आवाज हो उन्हें मस्जिद कमेटी के लोगों से बात कर या तो कम कराया जाए या फिर ऐसे लोड स्पीकर को हटाया जाए.
सीएम योगी ने दिए थे ये निर्देश
बता दें कि सीएम योगी ने कहा था कि हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है और तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए. उत्तर प्रदेश में हाल ही में सकुशल सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव और पर्व त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की थी.
ADVERTISEMENT