CM योगी ने ‘ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ के लिए टाटा संस समूह को आमंत्रित किया

भाषा

• 02:34 AM • 08 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को औद्योगिक समूह टाटा संस को अगले साल फरवरी में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को औद्योगिक समूह टाटा संस को अगले साल फरवरी में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और जोर देकर कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश और उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार किया है.

यह भी पढ़ें...

औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है और ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ एक अच्छा अवसर है.

शुक्रवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान राज्य के विविध क्षेत्रों में औद्योगिक समूह टाटा संस की भावी निवेश योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा हुई.

राज्य सरकार फरवरी, 2023 में राज्य में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के आयोजन की तैयारी कर रही है। यह उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक समूह टाटा संस को इसमें भागीदारी के लिए आमंत्रित किया और कहा कि विगत पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार करते हुए राज्य में निवेश और उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार किया है।

एन चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है. ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ एक अच्छा अवसर है और टाटा समूह इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. टाटा समूह हॉस्पिटैलिटी, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, मेडिकल, एविएशन सहित विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखता है और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी को इच्छुक है.

बयान के अनुसार उन्होंने राज्य में बेहतर बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए व्यापार करने में सुगमता के मामले में राज्य सरकार की नीतियों की भी सराहना की.

बरेली: सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

    follow whatsapp