PM Modi के लखनऊ पहुंचने पर सीएम योगी ने किया ट्वीट – ‘लक्ष्मण जी की पावन नगरी में स्वागत’

बृजेश उपाध्याय

16 May 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:05 AM)

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुंबिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंचे. यहां महापरिनिर्वाण मंदिर में…

UPTAK
follow google news

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल के लुंबिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंचे. यहां महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वे लखनऊ पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एयरपोर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में अपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन…’

चूंकि अयोध्या के संवरने के बाद सरकार लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ को संवारने जा रही है. इधर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भी लक्ष्मण जी की पावन नगरी में किया है. ध्यान देने वाली बात है कि नगर निगम लखनऊ151 फीट ऊंची लक्ष्मण की प्रतिमा का निर्माण कराने जा रहा है. एक निजी न्यास ने भव्य लक्ष्मण मंदिर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. ये विश्व का एकमात्र लक्ष्मण मंदिर होगा जहां मुख्य मंदिर में लक्ष्मण के साथ उनकी पत्नी उर्मिला की प्रतिमा होगी. इधर लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने की मांग भी उठने लगी है.

यूपी सरकार के मंत्रियों से पीएम ने की बात

मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत की। हालांकि, इस दौरान क्या बात हुई इसका आधिकारिक ब्योरा नहीं मिल सका है. लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रदेश के सूचना विभाग ने प्रधानमंत्री मोदी की राज्य के मंत्रियों के साथ एक समूह तस्वीर साझा की है. मोदी मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज में भी शिरकत करेंगे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने कुशीनगर में महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया

    follow whatsapp