उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढहने से मलबे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कोल्ड स्टोरेज से अभी तक 21 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से दस की मौत हो चुकी है और बाकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुरादाबाद के TMU अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने TMU अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘प्रदेश सरकार की ओर से एक कमेटी गठित की गई है, जो इसे पूरे कारणों की जांच करेगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए दोषी जो भी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही होगी. इस घटना के प्रति हमारी पूरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं.’
2-2 लाख रुपये सहायता की घोषणा
सीएम योगी ने कहा कि ‘हम लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है. घायलों के परिवारों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के साथ ही जो कृषक हैं या किसी कार्य के साथ जुड़े हुए हैं , उनके लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए की सहायता करने के लिए आदेश दिए गए हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मामले में पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही जिला प्रशासन और मंडल आयुक्त के स्तर पर वहां पर सभी तथ्यों को सामने रख कर जो भी विधिक कार्यवाही होगी, उसे आगे बढ़ाया जाएगा. पहली प्राथमिकता रेस्क्यू के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को जीवित बचाने का है . 11 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है. 4 का इलाज चल रहा है. 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेजा जा चुका है.’
जिलाधिकारी ने क्या बताया?
जिलाधिकारी बंसल ने बताया, “चंदौसी थाना क्षेत्र के मई गांव में इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत बृहस्पतिवार को अचानक ढह गई। इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।’’ बंसल ने बताया कि मलबे में से कांक्रीट और बाकी चीजें हटा ली गई हैं, अब आलू के बोरे हटाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT