UP Weather Update: यूपी में 21 दिसंबर से चलेगी शीतलहर, इन जिलों में आज पड़ेगी गलन भरी ठंड

यूपी तक

21 Dec 2023 (अपडेटेड: 21 Dec 2023, 04:44 AM)

उत्तर प्रदेश में अब शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है.

UPTAK
follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने अपना लेटेस्ट अनुमान साझा किया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 21 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में तापमान गिरेगा, जिसके चलते ठंड बढ़ेगी. इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा और साथ ही बादलों की आवाजाही की वजह से धूप का असर भी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में आज पड़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज (21 दिसंबर) जो जिले सबसे ठंडे रहने वाले हैं उसमें मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और कानपुर शहर के साथ ही गोरखपुर है, क्योंकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

क्या घना कोहरा पड़ने से किसानों को होगा नुकसान?

UP Mausam Samachar: मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया कि कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा.

 

    follow whatsapp