देवरिया: सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश की मदद के लिए आए लोग, 20 लाख-2BHK के साथ ये सब भी मिला

राम प्रताप सिंह

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 04:27 AM)

Deoria News: जमीनी विवाद में हुई सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद बीते रविवार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन…

देवरिया: सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश की मदद के लिए आए लोग, 20 लाख-2BHK के साथ ये सब भी मिला

देवरिया: सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश की मदद के लिए आए लोग, 20 लाख-2BHK के साथ ये सब भी मिला

follow google news

Deoria News: जमीनी विवाद में हुई सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद बीते रविवार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धाजलि सभा का आयोजन शहर के सोन्दा स्थित अक्षय वाटिका में किया गया. इस दौरान हर समाज के लोगों ने दुबे परिवार को श्रद्धांजलि दी. इस श्रद्धांजलि सभा में कई विधायक और सांसदों ने भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें...

खास बात ये रही कि इस दौरान सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश को लोगों ने जमकर आर्थिक मदद की है. आम लोगों से लेकर खास लोगों  तक ने देवेश दुबे की आर्थिक मदद की है. श्रद्धांजलि सभा में कुछ लोग ऐसे भी थे जो बकायदा कॉपी लेकर बैठ गए थे कि कौन देवेश की कितनी मदद कर रहा है.

देवेश को मिली इतनी आर्थिक मदद

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी भावुक भी हो गए. उन्होंने देवेश को 3 लाख रुपये देने का वादा किया. सांसद रविंद्र कुशवाहा ने 1 लाख रुपये की मदद की. इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने देवेश को 51 हजार रुपये दिए. सदर विधयाक डां. शलभ मणि त्रिपाठी ने देवेश को 2 लाख रुपये देकर देवेश का सहयोग किया. खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी ने भी देवेश दुबे को 2 लाख की आर्थिक सहायता दी.

आम लोगों ने भी खूब की मदद

इसी क्रम में प्रधानाचार्य ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भी देवेश को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी. इस क्रम में पंकज जायसवाल ने 1 लाख, एम.एल.सी देवेंद्र प्रताप सिंह ने 1 लाख, अखिल भारतीय वैदिक सहायता समूह के प्रतिनिधि वैदिक दुर्गेश पाण्डेय द्वारा 95 हजार, राजेश सिंह दयाल द्वारा 2 लाख, विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा 1 लाख, मणिशंकर मिश्र द्वारा 1 लाख 10 हजार, संजय तिवारी द्वारा 2 लाख, करणी सेना के अध्यक्ष वीरू सिंह द्वारा 51 हजार, शंकाराचार्य परिषद के अध्यक्ष शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरुप जी द्वारा 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देवेश दुबे को दी गई. अमेरिका में मौजूद सुंदर मिश्र ने भी फोन पर देवेश को 2 BHK का मकान बनवा कर दुबे परिवार कों अपना श्रद्धांजलि अर्पित की.

क्या था मामला

आपको बता दें कि फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में बीते सोमवार को 10 बीघा जमीन को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई. इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई. वहीं सत्य प्रकाश दुबे के परिवार में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया और गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उसे मरा समझकर छोड़ गए. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

जारी है कार्रवाई

वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सत्य प्रकाश दुबे परिवार की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

    follow whatsapp