पूरे विश्व में भारतवंशी अपना नाम कमा रहे हैं और उन देशों की सियासत में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हो या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऐसे कई नाम हैं जो लगातार दूसरे देशों की सत्ता के शिखर पर पहुंच रहे हैं. अब इस लिस्ट में डॉ हर्षवर्धन सिंह का भी नाम जुड़ सकता है. आपको बता दें कि डॉ हर्षवर्धन सिंह भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की रेस में शामिल हो गए हैं. वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में शामिल हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि डॉ हर्षवर्धन सिंह, कैराना के पूर्व सांसद स्वर्गीय हुकुम सिंह के नाती हैं. डॉ हर्षवर्धन सिंह के नाना यानी हुकुम सिंह भी भारत में राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. डॉ हर्षवर्धन सिंह की इस उपलब्धि से उनके ननिहाल में खुशी की लहर है.
40 सालों से अमेरिका में रह रहा है परिवार
आपको बता दें कि अगले साल 2024 में अमेरिका राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. वहीं पूर्व सांसद स्व बाबू हुकुम सिंह की सबसे बड़ी बेटी और भाजपा नेता मृगांका सिंह ने बताया है कि उनकी छोटी बहन नंदिता के बेटे डॉ. हर्ष वर्धन सिंह ने अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी में करीब 10 दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरा है और अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने बताया कि उनके भांजे डॉ. हर्ष वर्धन सिंह के पिता त्रिभुवन सिंह परिवार सहित करीब 40 साल से अमेरिका में रह रहे हैं.
मृगांका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार अमेरिका के न्यू जर्सी में रहता है. पिछले 40 सालों से वह अमेरिका में रह रहे हैं. वहां उनका व्यापार है.
दादा भी थे भाजपा के बड़े नेता
डॉ हर्षवर्धन सिंह के नाना ही नहीं बल्कि दादा भी भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार थे. मिली जानकारी के मुताबिक, उनके दादा का नाम डॉ नौनिहाल सिंह है. डॉ नौनिहाल सिंह यूपी के बुलंदशहर जिले के सोजना रानी गांव के रहने वाले थे. साल 2009 में 86 साल की उम्र में अमेरिका में ही उनका निधन हो गया था.
भारत में अपने नाना और मौसी के लिए कर चुके हैं प्रचार
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में कैराना विधानसभा से भाजपा की तरफ से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था. उस दौरान अमेरिका से कैराना पहुंचे डॉ हर्षवर्धन सिंह ने अपने परिवार के साथ चुनावी प्रचार की कमान संभाली थी. उन्होंने बकायदा गांवों में जाकर लोगों से संपर्क भी किया था.
ADVERTISEMENT