ADVERTISEMENT
देवरिया जिले में एक शख्स को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना इस कदर महंगा पड़ा कि कलाबाजी दिखाने के दौरान उसकी जान चली गई.
गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र के करमेल चौराहे का मामला है.
संतोष कुमार गौतम (उम्र 40 वर्ष ) एक जहरीले सांप को लेकर स्टंट कर रहा था.
वह सांप के मुंह मे उंगली डालता दिखता और उसे चूमता भी नजर आया.
इतना ही नहीं, शख्स ने अपने गले और हाथ में भी सांप को लपेट रखा था.
इस स्टंट के दौरान उसे सांप ने काट लिया फिर भी उसे इसका एहसास नहीं हुआ.
जब शख्स की हालत खराब हुई तो उसे गौरीबाजार CHC ले जाया गया. जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मगर तब तक शख्स की जान चली गई थी.
ADVERTISEMENT