देवरिया: जहरीले सांप के साथ स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, काटने से हुई मौत

राम प्रताप सिंह

• 02:16 PM • 06 Feb 2023

देवरिया जिले में एक शख्स को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना इस कदर महंगा पड़ा कि कलाबाजी दिखाने के दौरान उसकी जान चली गई.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

देवरिया जिले में एक शख्स को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना इस कदर महंगा पड़ा कि कलाबाजी दिखाने के दौरान उसकी जान चली गई.

गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र के करमेल चौराहे का मामला है.

संतोष कुमार गौतम (उम्र 40 वर्ष ) एक जहरीले सांप को लेकर स्टंट कर रहा था.

वह सांप के मुंह मे उंगली डालता दिखता और उसे चूमता भी नजर आया.

इतना ही नहीं, शख्स ने अपने गले और हाथ में भी सांप को लपेट रखा था.

इस स्टंट के दौरान उसे सांप ने काट लिया फिर भी उसे इसका एहसास नहीं हुआ.

जब शख्स की हालत खराब हुई तो उसे गौरीबाजार CHC ले जाया गया. जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मगर तब तक शख्स की जान चली गई थी.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp