यूपी के लड़के ने चार साल में खड़ी कर दी 600 करोड़ की कंपनी, 22 साल की उम्र में शुरू किया था ये बिजनेस

यूपी तक

28 Jul 2024 (अपडेटेड: 08 Aug 2024, 05:50 PM)

सागर गुप्ता की जिसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर आम युवा के तरह जॉब ना करके अपने पिता का बिजनेस संभालने का निर्णय लिया और चार सालों में ही 600 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.

Sagar Gupta

Sagar Gupta

follow google news

Success story of Noida's Sagar Gupta: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल बनना चाहता है. हर कोई अच्छी नौकरी या व्यापार करना चाहता है. मगर कुछ ही लोग अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं. मगर आज हम आपको एक ऐसे युवा की खबर बताने जा रहे हैं, जिसने अपने पिता के बिजनेस को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के रहने वाले सागर गुप्ता की. सागर गुप्ता ने  अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हर आम युवा के तरह नौकरी नहीं की. बल्कि उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभालने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने चार सालों में ही 600 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. यह कहानी बताती है कि देश के युवा भी देश-दुनिया में झंडे गाड़ने के लिए तैयार हैं और व्यापार में खूब आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

चार सालों में खड़ी की 600 करोड़ की कंपनी

सागर गुप्ता ने अपने पिता के साथ मिलकर बिजनेस को शुरू किया. देखते ही देखते सागर ने पिता के साथ मिलकर 4 साल में 600 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. इसके बाद से सागर कई युवा एंटरप्रेन्योर के लिए मिसाल बन गए हैं. बता दें कि सागर उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासी हैं. वह बचपन में तो CA बनना चाहते थे. मगर उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. सागर ने सीएन बनने के लिए कोचिंग भी ली. मगर उनकी किस्तम में सीए नहीं बल्कि सफल कारोबारी होना था. 

ये है सागर गुप्ता की कहानी 

हमारे सहयोगी चैनल GNTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  पढ़ाई पूरी करने के बाद सागर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम किया. वह सीए बनना चाहते थे. मगर बीकॉम करने के बाद उनका मन बदल गया और उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में आने का फैसला किया. 

साल 2018 में सागर ने अपने पिता के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत में एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से अपने कारोबार की शुरूआत की. दरअसल सागर के पिता पिछले 30 सालों से सेमीकंडक्टर के बिजनेस में थे. ऐसे में सागर को अपना कारोबार स्थापित करने में अपने पिता की काफी मदद मिली और यहां से सागर ने सफलता की कहानी लिखनी शुरू कर दी. 

LED टीवी के प्रोडक्शन से हुआ कारोबार शुरू 

सागर गुप्ता ने अपने कारोबार को शुरू LED टीवी का प्रोडक्शन करके किया. उस समय एलईडी मार्केट में चीन का दबदबा था. लेकिन अपना मेहनत और अपने पिता के सहयोग से सागर गुप्ता की कंपनी ने तेजी से इस सेक्टर में ग्रोथ करनी शुरू कर दी. अपने पिता की मदद से सागर ने कांटेक्ट बनाए और कई बड़े ब्रांड के लिए एलईडी टीवी बनाने लगे. आज कंपनी 100 से ज्यादा कंपनियों को LED टीवी सप्लाई करती है. कंपनी हर महीने एक लाख टीवी बनाती है. साल 2022-23 में कंपनी को करीब 600 करोड़ की कमाई हुई.

समय के साथ सागर का कारोबार लगातार बढ़ता गया और वह तरक्की की मिसाल कायम करते रहे. आज सागर गुप्ता की कंपनी स्मार्टवॉच, वाशिंग मशीन और स्पीकर जैसे तकनीकी प्रोडक्ट भी बनाने लगी है. कंपनी का हेड ऑफिस हरियाणा के सोनीपत में है. आज सागर की कंपनी में 700 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही निवेदिता गुप्ता ने लिखी है)

    follow whatsapp