Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav News) इन दिनों विवादों को लेकर चर्चाओं में हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, गैंग में शामिल लोगों ने बताया है कि वह एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सांपों के जहर की सप्लाई किय करते थे. इसी के साथ आरोप है कि एल्विश यादव की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थी. बता दें कि पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.अब पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ अपने ऊपर लगे आरोपों को एल्विश यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है. एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए साफ कहा है कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद हैं. इसी बीच हमारे सहयोगी News Tak की टीम एल्विश यादव के घर गई है. वहां हमारी टीम ने जो देखा, आपको वो बताते हैं.
एल्विश के घर लगा हुआ है ताला
बता दें कि एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर में ताला लटका हुआ है. घर में एल्विश के परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है. जबकि बीते शुक्रवार, जब एल्विश पर आरोप लगे थे और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, तो एल्विश के माता-पिता घर में मौजूद थे.
बता दें कि एल्विश यादव का घर गुरुग्राम के बजीराबाद में है. फिलहाल एल्विश यादव कहां हैं? इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मगर सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं.
एल्विश के पड़ोसियों का क्या कहना है?
आपको बता दें कि हमारी टीम ने एल्विश यादव के पड़ोसियों से भी बात की. एल्विश के घर में ताला लगा हुआ है. मगर एल्विश यादव के पड़ोसियों और ग्रामीणों का कहना है कि एल्विश पर जो आरोप लगे हैं, वह गलत हैं. एल्विश का व्यक्तित्व ऐसा नहीं है. उसपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और एल्विश यादव पर लगे आरोपों का सच सामने जल्दी आना चाहिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सप्लाई करता है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT