उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के टॉयलेट में कोबरा सांप घुस आया, जिसको देखकर छात्राएं बेहद डर गईं. आनन-फानन में कॉलेज के प्रशासन ने वन विभाग को संपर्क किया.
ADVERTISEMENT
वन्यजीव विशेषज्ञ ने पहुंच कर स्पेक्टिकल कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू करके उसको प्राकृतिक वास में पहुंचाया. वार्डन के तौर पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा ने बताया कि छात्राओं ने सूचना दी कि उनके हॉस्टल में सांप घुस आया है, तभी वन विभाग को सूचना दी गई तो उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ को भेजा है. उन्होंने सुरक्षित कोबारा सांप को रेस्क्यू कर लिया है.
प्रोफेसर नेहा ने बताया कि कोबरा सांप को देखकर सभी छात्राएं डर गई थीं. आसपास के क्षेत्र में जंगल होने की वजह से जंगली जानवर आ जाते हैं.
सांप को रेस्क्यू करने वाले वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कहा,
“यह इंजीनियरिंग कॉलेज है. उसका आवासीय परिसर है और इसमें रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास है. मुझे डीन के माध्यम से सूचना मिली थी कि गर्ल्स हॉस्टल के सेकंड फ्लोर पर स्पेक्टिकल कोबरा देखा गया था. बताया गया था कि नाग नागिन दो सांप मौजूद हैं.”
उन्होंने कहा, “नाग ने चूहा खा रखा था, जिस कारण से दो सांप समझ में आ रहे थे. बच्चे घबरा गए थे. लगभग 5 फीट से अधिक लंबा कोबरा सांप था जो कि ग्राउंड फ्लोर से होता हुआ सेकंड फ्लोर पर पहुंचा था, इसको दूसरी मंजिल से ही रेस्क्यू किया गया है. सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. अब छात्राओं का डर खत्म हो गया है.”
उन्होंने आगे बताया कि इस कोबरा सांप में न्यूरोटॉक्सिक वेनम होता है. इसके काटने से आधे घंटे के अंदर मृत्यु हो जाती है. बच्चे बहुत डरे हुए थे. डर की वजह से टॉयलेट बाथरूम यूज नहीं कर पाए. अब बच्चों ने रिलैक्स फील किया है और भय मुक्त हो चुके हैं. जितने भी सांप रेस्क्यू किए जाते हैं इन सभी को शहरी क्षेत्र से ले जाकर जंगल के क्षेत्र प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाता है.
ADVERTISEMENT