‘आंख खराब, दांत में दर्द, सांस लेने में दिक्कत’…जेल में माफिया मुख्तार को हो रहीं ये परेशानी

यूपी तक

• 06:42 AM • 20 Jan 2024

कभी अपनी आंखों से घूर कर अपने दुश्मन के पसीने छुड़ाने वाले माफिया मुख्तार अंसारी की आंखें अब खराब हो गई हैं. साथ ही उसके दांतों में भी दिक्कत आ गई है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है.

UPTAK
follow google news

Mukhtar Ansari News: कभी अपनी आंखों से घूर कर अपने दुश्मन के पसीने छुड़ाने वाले माफिया मुख्तार अंसारी की आंखें अब खराब हो गई हैं. साथ ही उसके दांतों में भी दिक्कत आ गई है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है. बता दें कि जो माफिया मुख्तार कभी पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को अपने एक इशारे पर नचाता था, आज वह जेल में जीवन काट रहा है.

यह भी पढ़ें...

बीते दिनों मुख्तार ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन उसका इलाज नहीं करवा रहा है. मुख्तार ने कहा था कि आंख और दांत में समस्या हो गई है और इसको लेकर वह बहुत परेशान है. इसके बाद मुख्तार की शिकायत पर कोर्ट ने जेल प्रशासन को उसके इलाज के आदेश दिए थे. इस मामले में अब बांदा जेल अधीक्षक ने चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख दिया है.

पत्र में कही गई ये बात

जेल अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है, मुख्तार अंसारी को सांस लेने में परेशानी है, दांत में दर्द है और उसे एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में डॉक्टरों की टीम भेजी जाए, जिससे मुख्तार का इलाज किया जा सके.

जेल अधिकारी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, “कोर्ट में मुख्तार ने आंख, दांत संबंधी समस्या बताई थी. कोर्ट के आदेश मिलने के बाद उसकी जांच की जाएगी. चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए पत्र लिखा गया है, जिसके बाद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी.”

    follow whatsapp