ADVERTISEMENT
यूपी के फतेहपुर जिले में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नदी का पानी किशनपुर थाना क्षेत्र के कटरी किनारे बसे कई गांवों में घुस गया है.
किशनपुर थाना क्षेत्र के कटरी किनारे बसे गांवों में कोट,किधनपुर,असोथर,राम नगर कौहन सहित कई गांव नदी के पानी से घिर गए हैं.
गांवों में पानी घुसने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं गुरुवल गांव के पास नदी में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया है.
मगरमच्छ दिखने से यमुना नदी किनारे रह रहे ग्रामीण काफी दहशत में नजर आ रहे हैं.
जानकारी होने पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर चौकियों में तैनात कर्मियों और राजस्व टीम को अलर्ट कर दिया है.
साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी की तरफ जाने पर रोक लगा दिया गया है.
ADVERTISEMENT