हापुड़: SP और दारोगा के बीच जमकर हुई गाली गलौज, हिरासत में लिया गया दरोगा

देवेंद्र शर्मा

• 11:57 AM • 19 May 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. पुलिस…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. पुलिस लाइन का परेड ग्राउंड शुक्रवार सुबह उखाड़ा बन गया. यहां एसपी और दारोगा के बीच जमकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई की मामला गाली गलौज तक जा पहुंचा. वहीं इस विवाद के बाद दारोगा को थाने में भेज दिया गया और उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया है.

यह भी पढ़ें...
एसपी व दारोगा के बीच जमकर हुई गाली गलौज

बता दें कि हापुर नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन में शुक्रवार सुबह पुलिस परेड हो रही थी. इसी बीच सस्पेंड चल रहे दरोगा विजय राठी के किसी बात को लेकर पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर महेश चंद से बहसबाजी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि उनके बीच में गाली-गलौज शुरू हो गई. इसी बीच एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ा और फिर दरोगा ने एसपी के साथ भी गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दी. मामला ज्यादा बढ़ता देख एसपी व अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा दरोगा विजय राठी को पकड़कर हापुड़ नगर कोतवाली भिजवा दिया गया.

दरोगा को लिया गया हिरासत में

पुलिस लाइंस के रिज़र्व इंस्पेक्टर महेश चंद की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 504, 506, 353 के अंतर्गत धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. हालांकि काफी देर कोतवाली में रखने के बाद आरोपी दरोगा विजय राठी को 41B के नोटिस पर हापुर नगर कोतवाली से उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना पक पुलिस लाइन्स के सीओ आशुतोष शिवम ने मीडिया सेल में अपनी बाइट देते हुए बताया है कि, ‘शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में परेड हो रही थी. इसी बीच निलंबित चल रहे दरोगा विजय राठी प्रतिसार निरीक्षक से भिड़ गए और उनसे गाली गलौज करने लगे. इस मामले में जब कप्तान साहब द्वारा हस्तक्षेप किया गया तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की. इस मामले में प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर हापुर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है और आगे की विधिक और विभागीय कार्यवाही की जा रही है.’

परिवार ने लगाया ये आरोप

वहीं आरोपी दरोगा विजय राठी के पिता परविंदर सिंह ने पुलिस महकमे पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि, ‘मेरा बेटा यहां पर हापुड़ पुलिस मे पिछले 1 साल से तैनात है. वह देहरा चौकी इंचार्ज था. उसको 15 दिन पहले गलत सस्पेंड किया गया था. एक खनन माफिया के कहने पर उसने चैलेंज करके उसको निलंबित कराया. उसके बाद में उसका ट्रांसफर सीतापुर कर दिया गया. आज सुबह जब वह हाजरी पर पुलिस लाइन में गया तो वहां पर उसके साथ गाली गलौज की गई. उसके बाद उसको अरेस्ट करके कोतवाली लाया गया.’ परविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि, ‘एक क्रिमनल माफिया के कहने पर उनके बेटे के साथ यह सारी घटना की गई है.’

    follow whatsapp