कोहरे ने स्लो कर दी रेल की रफ्तार, DDU जंक्शन पर राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनों का ये हाल

उदय गुप्ता

• 06:52 AM • 21 Dec 2022

कोहरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों को अपने आगोश में ले लिया है.  कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है,…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कोहरे ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों को अपने आगोश में ले लिया है. 

कोहरे के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है.

बता दें कि चंदौली स्थित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वालीं दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. 

आम ट्रेनों की तो बात ही छोड़ दें, हावड़ा-राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस ऑनटाइम चलने वाली ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.

ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भुवनेश्वर राजधानी से यात्रा कर रहे विमल रामपुरिया नामक यात्री ने बताया कि ‘मैं भुनेश्वर राजधानी से सफर कर रहा हूं. यह ट्रेन करीब 7 घंटे देरी से चल रही है.’ 

विस्तार से जानिए कौन-कौनसी ट्रेनें चल रही हैं लेट

    follow whatsapp