100 घंटे में बना 100 किमी एक्सप्रेसवे, दिन-रात चला काम, यूपी के इस शहर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

यूपी तक

• 11:05 AM • 19 May 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे को सिक्स लेन बनाने का कार्य चल रहा है. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर 100 घंटे में 100 किलोमीटर सड़क बनाने का काम पूरा हुआ है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे की शुरुआत 15 मई को हुई थी और गुरुवार 19 मई को 100 घंटे पूरे हो गए. ये 6 लेन एक्सप्रेसवे है. वहीं सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘NH-34 का गाजियाबाद-अलीगढ़ खंड, जो 118 किलोमीटर में फैला है, गाजियाबाद और अलीगढ़ के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के बीच परिवहन लिंक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह परियोजना दादरी, गौतम बौद्ध नगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और खुर्जा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न कस्बों और शहरों से होकर गुजरती है. यह एक महत्वपूर्ण मार्ग जो माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाता है और औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देता है.’

बता दें कि गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे को बनाने मे 2,000 श्रमिकों की टीम ने राउंड दी क्लॉक काम किया था. 100 घण्टे तक निर्माण कार्य लगातार चलता रहा था. वहीं अब 100 घण्टे में 75 किलो मीटर लम्बी सड़क बनाने का विश्व रिकार्ड हासिल करना था, लेकिन यहां 100 घंटे में 100 किमी लंबी सड़क की निर्माण कर लिया गया. नेशनल हाईवे पर दिन रात काम चलता रहा, तब जाकर हाईवे बनकर तैयार हुआ.

    follow whatsapp