ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में 4 साल पहले गायब हो गए एक शख्स का शव आरोपी के घर की फर्श के नीचे मिला है.
पुलिस मृतक को खोजते-खोजते थक गई और मामले में को लगभग बंद कर चुका थी.
मृतक की बेटी हार नहीं मानी और मामला क्राइम ब्रांच के पास गया.
क्राइम ब्रांच जांच करते-करते उस घर तक पहुंच गई जहां शव फर्श के नीचे दबा था.
जांच में सामने आया कि मृतक चंद्रवीर (46) की पत्नी का प्रेम पड़ोसी अरुण के साथ था.
पति ने आपत्तिजनक हालत में कई बार पकड़ा जिससे घर में विवाद का माहौल हो गया.
इधर योजना के तहत अरुण ने रात में चंद्रवीर को सिर में गोली मार दी.
पत्नी सविता ने खून को बाल्टी में रोप लिया, फर्श पर गिरने नहीं दिया.
फिर अरुण ने चंद्रवीर का शव अपने घर में ले जाकर गाड़ दिया और उसपर फर्श बनवा दिया.
पुलिस जांच में नए क्लू मिलने के बाद वर्ष 2018 में हुई हत्या का खुलासा हो गया.
फर्श तोड़कर खोदा गया तो सड़ी-गली लाश बाहर निकली.
हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कुल्हाड़ी, बाल्टी और दूसरे सामान बरामद हो गए हैं.
यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर…
ADVERTISEMENT