Gold Rate Today In Uttar Pradesh : जुलाई का महीना खत्म हो गया और अगस्त के महीने की शुरुआत हो गई है. वहीं सोने के खरीदारों के लिए बीता महीना काफी शानदार रहा. जुलाई के महीने में देश का आम बजट पेश हुआ और बजट में सरकार ने सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती की. सीमी शुल्क में कटौती के कारण देश में सोने-चांदी के भाव मेंगिरावट आई. वहीं अब इस महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त को सोने-चांदी की कीमत में कितना बदलाव आया है, आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है लेटेस्ट रेट
गुरुवार 1 अगस्त को सोने के भाव में तेजी रही. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 69,980 रुपये पर है. मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 10 ग्राम सोने का भाव ज्यादातर शहरों में 600 रुपये तक महंगा हुआ है. चांदी का भाव 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. चांदी में कल की तुलना में 2000 रुपये की तेजी है.
कितना सस्ता है सोना
वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 64,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लखनऊ में 69,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि, जुलाई के मध्य से तुलना करें तो सोने की कीमत अभी भी काफी कम है. बता दें कि बीते 17 जुलाई को 10 ग्राम सोने का भाव 74,547 रुपये था. यानी इस लेवल से अभी भी सोना 5,041 रुपये तक सस्ते भाव पर है.
बता दें कि सरकार ने बजट में कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी के अवशेषों और सोने और चांदी की छड़ों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. सोने और चांदी के चैन के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया गया है.हालांकि, कस्टम ड्यूटी घटाए जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटती डिमांड के चलते सोने की कीमत में आई गिरावट के कारण जो लोग सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये सही समय है.
ADVERTISEMENT