गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा बैठक की थी और फिर मौके पर भी गए थे. अवस्थी ने कहा कि जो डिटेल सोमवार को मिली थी, उसके बाद यह मुकदमा एटीएस को ट्रांसफर हो गया है, एसटीएफ भी मदद कर रही है.
उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम वहां-वहां जाएगी, जहां जरूरत पड़ेगी, कई जगह जा भी चुकी है. अपर मुख्य सचिव गृह के अनुसार, आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल की जांच पड़ताल चल रही.
अवस्थी ने कहा कि ज्यूडिशियल कस्टडी के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर जगह धार्मिक स्थल पर सिक्योरिटी को बढ़ाया जा रहा है.
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम मुर्तजा अहमद अब्बासी नामक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया.
गौरतलब है कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि हमलावर व्यक्ति आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस घटना में हमलावर ने पीएसी के दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गोरखनाथ: IIT बॉम्बे का केमिकल इंजीनियर मुर्तजा कैसे बना हमलावर? रिमांड में पूछे गए ये सवाल
ADVERTISEMENT