ADVERTISEMENT
गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप से एक शातिर बुर्जुग महिला ने लाखों रुपये का नेकलेस चुराया और देखते ही देखते वहां से फरार हो गई.
महिला की करतूत ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
गोलघर बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ ज्वेलरी की दुकान से बुर्जुग महिला ने लगभग 7 लाख रुपये कीमत का हार पार कर दिया.
17 नवंबर को महिला साड़ी पहन कर, मास्क और काला चश्मा लगाकर ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची थी.
महिला ने दुकान के मालिक को नेकलेस दिखाने के लिए बोला.
दुकान पर मौजूद कर्मचारियों ने और शॉप ऑनर ने महिला को नेकलेस दिखाया.
मगर नेकलेस देखने के बहाने महिला ने इस तरह से अपने हाथों की सफाई दिखाई कि नेकलेस के दो डिब्बे एक साथ ले लिए.
महिला ने एक डिब्बे को नीचे रखा और दूसरे को ऊपर, उस डिब्बे को अपने पैर पर रखती है और एक डब्बे को उठाकर काउंटर पर रख देती है.
लेकिन पैर पर रखे हुए एक डिब्बे को महिला अपने पल्लू से छिपा लेती है. उसके बाद कुछ कहते हुए वहां से फरार हो जाती है.
इस दौरान दुकानदार को इस बारे में जरा सी भनक तक नहीं लगी.
वहीं रात के वक्त जब ज्वेलरी शॉप में सामानों को इकट्ठा रखा गया तो पता चला कि एक सामान कम है.
इसके बाद दुकान के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे देखा, तब जाकर महिला की हाथ की सफाई के बारे में पता चला.
ADVERTISEMENT