‘जो परिवार का ना हो सका, वो कभी सफल नहीं हो सकता’ – इशारों में शिवपाल का अखिलेश पर हमला

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के…

UPTAK
follow google news

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सबसे मजबूत गढ़ के तौर पर पहचान रखने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी भी बात सामने आ रही है कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव मैनपुरी से सपा के इतर अपनी दावेदारी कर सकते हैं. वहीं इस तमाम कयासों के बीच मंगलवार को शिवापल यादव का बड़ा बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

शिवपाल ने अखिलेश यादव के साथ के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ चापलूसी करने वाले और गलत राय देने वाले लोग हैं, इनसे दूरियां बनाना पड़ेगा. जो परिवार को साथ में नहीं रख सकते, अच्छे लोगों को साथ नहीं रख सकते, वह कभी सफल नहीं हो सकते हैं.

शिवपाल ने नसीहत देते हुए कहा कि बड़े नेताओं को समझदारी से काम लेना चाहिए. समाज में जिनका एक अच्छा प्रभाव और पकड़ है, उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. साथ ही शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि जो परिवार का नहीं हो सका, वो कभी सफल नहीं हो सकता है.मैनपुरी और रामपुर में होने वाले चुनाव पर पूछे जाने पर कि आप अकेले लड़ेंगे या सपा का समर्थन करेंगे, इस सवाल पर शिवापल यादव ने कहा कि जो भी निर्णय होगा आपके सामने आ जाएगा. मैनपुरी का चुनाव देश और प्रदेश के तकदीर का फैसला करेगा. कोई जल्दी नहीं है, आप लोगों को बहुत जल्द ही पता चल जाएगा.

तेज प्रताप को समर्थन देने पर पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि पहले कोई फैसला तो आने दो. खुद के चुनाव मैदान में उतारने पर कहा कि अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से फैसला आने दीजिए. बीजेपी की तरफ से अपर्णा यादव को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने कुछ भी नहीं बोला और चुप्पी साध ली.

वहीं गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रपसा प्रमुख ने कहा कि हमारे साथ जो हुआ किसी से छुपा नहीं है. जो हुआ है उसका परिणाम अच्छा नहीं आया.20 17 विधानसभा चुनाव का परिणाम अच्छा नहीं आया. 2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम अच्छा नहीं आया. 2022 का तो इतना अच्छा परिणाम आने वाला था, अगर समझदारी से काम ले लिया होता तो आपके सामने सब कुछ बदला होता. इशारों ही इशारों में उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन बड़े नेताओं के हाथ में आप लोगों ने जिम्मेदारी दी है, उन्हें समझदारी से काम करना चाहिए.

मैनपुरी में उपचुनाव की घोषणा होते ही चाचा के घर पहुंचे अखिलेश यादव, प्रत्याशी का ऐलान जल्द

    follow whatsapp