समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मामले पर यूपी तक से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘ये जो ज्ञानवापी मस्जिद का मामला है, जान बूझकर भाजपा और भाजपा के विचारधारा के समर्थक लोग हैं. उनको कम से कम सुप्रीम कोर्ट या पुराने फैसले देखने चाहिए. कोई ऐसे मसले नहीं उठा सकते हैं. बिना सरकार के इशारे के ये नहीं उठाया जा सकता था. ये जानबूझकर भाजपा कर ही है.’
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा- ‘कहीं न कहीं बड़ा खेल हो रहा है. कंपनिया बेची-खरीदी जा रही हैं. सवाल ये होना चाहिए कि महंगाई को कैसे रोकेंगे. आज हम और आप बात कर रहे हैं कि देश के जो पोर्ट हैं वहां हजारों हजार ट्रक गेहूं के खड़े हैं. राजकोट में 4 हजार ट्रक गेहूं के खड़े हैं. वो विदेश में जाएंगे या नहीं जाएंगे? देश में रहेंगे तो उसे खरीदेगा कौन? अगर कुछ दिन खड़ा रहा तो बताओ गेहूं का क्या होगा? पहले ये सरकार बताए कि अनुमति क्यों दी विदेश जाने के लिए. सरकार को नहीं पता था कि हमारे देश में खाद्यान्न की कमी होगी?’
अखिलेश यादव ने आगे कहा- ‘सुनने में आ रहा है कि यूपी में अब गेहूं मिलना बंद हो जाएगा. केवल चावल मिलेगा. तब आटे की कीमत क्या होगी? ये कुछ कंपनियों को जानबूझकर मुनाफा कमाने दे रहे हैं. पूरा का पूरा गेहूं खरीदवा दिया सरकार ने. जब वे गेहूं खरीद लेंगे तो शहर और गावों में आटा और गेहूं खरदते हैं तो उन्हें किस कीमत पर खरीदना पड़ेगा.’
ज्ञानवापी मामले पर ओवैसी का ये बयान कि सेकुलर पार्टी के मुंह में दही क्यों जम गई है. केजरीवाल, राहुल, अखिलेश सब चुप क्यों है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा-‘समाजवादी पार्टी मुस्लिम भाइयों के साथ है. उनके साथ अन्याय होगा तो पार्टी लगातार खड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं खुद ललितपुर गया. एक बेटी 14 साल की थी. उससे बलात्कार हो गया. बलात्कार करने वाला एसओ था. सरकार ने उसके ऊपर बुल्डोजर क्यों नहीं चलाया.’
पुलिस दबिश देने नहीं, दबंगई करने जा रही है
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- ‘चंदौली में एक बेटी की इतनी पिटाई पुलिस ने की कि उसकी जान चली गई. सिद्धार्थनगर में पुलिस दबिश में गई. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो मां रोक रही थी. मां ने बेटे को नहीं जाने दिया. पुलिस ने गोली चला दी. मां की जान चली गई. वे जानते हैं कि इससे सरकार की छवि गिरेगी. सरकार को जवाब देना पड़ेगा. कल पीएम और सीएम सिद्धार्थनगर में थे. एक मां की हत्या हुई कि नहीं. पुलिस दबिश देने नहीं जा रही है बल्कि पुलिस दबंगई करने जा रही है.’
आखिलेश यादव ने कहा- ‘अगर हम देश के पैमाने पर देखें तो हर चीज में हम पिछड़ रहे हैं. भूखमरी में हम कहां पहुंच गए. भष्टाचार, प्रेस की आजादी, महिलाओं की शिक्षा-स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हम कहां खड़े हैं? आने वाली पीढ़ी को इसका सामना करना पड़ेगा जो भाजपा समस्या पैदा कर रही है. जनता जान न जाए इसलिए ऐसी बातों को सामने रखते हैं. अगर ऐसे मुद्दे उठ रहे हैं तो कहीं न कहीं बड़ा खेल हो रहा है. सवाल ये है कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी समेत बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाकर जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाते रहेंगे.’
यूपी के थानों में दलाली का सेंसेक्स बढ़ा है
यूपी पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़े करते हुए अखिलेश यादव ने कहा-‘यूपी में जिस तरीके से दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है उसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं. सरकार ये स्वीकार कर रही है भाजपा के लोग दलाली करते हैं. अगर मुख्यमंत्री जी को पता है तो कार्रवाई क्या की है? यूपी में सबसे ज्यादा थाने में मौते हुई हैं.’
यूपी में राशन कार्ड वापसी पर अखिलेश यादव ने कहा- ‘सुनने में आ रहा है यूपी में अनाज का 24 रुपए किलो वसूला जाएगा. जिस समय गेहूं गरीबों के लिए खरीदा गया था उस समय कीमत क्या थी. आज 24 रुपए किलो क्यों वसूल रहे हैं. तब कहा गया था कि फ्री राशन है. अब सरकार बन गई तो आप उन गरीबों को पहचानते नहीं है. अब आप गरीबों से मुनाफा कमाना चाहते हैं.’
यूपी में बुल्डोजर की राजनीति पर आखिलेश ने कहा- ‘सरकार चिन्हित कर रही है घर दल देखकर. कौन समाजवादी पार्टी से जुड़ा है उसके घर पर बुल्डोजर चला रहे हैं. इसमें गरीब भी चपेट में आ रहे हैं. ये बुल्डोजर चलाना है तो सबसे ज्यादा अवैध घरों पर चलाएं. अवैध घर सबसे ज्यादा भाजपा के लोगों ने बनाए हैं. खुद सीएम उद्घाटन करने गए थे. रेसिडेंशियल एरिया में अस्पताल बना है. क्या ऐसे एरिया में अस्पताल बन सकता है?’
‘आप अब एक और मस्जिद नहीं छीन पाएंगे…’, विपक्ष को घेर ज्ञानवापी पर ये सब बोले ओवैसी
ADVERTISEMENT