उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी और राहगीर धक्का लगाकर पुलिस की सरकारी जीप को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गाड़ी चालू नहीं हुई. अंत में राहगीरों की मदद के बाद पुलिस की जीप स्टार्ट हुई. पुलिसकर्मी एक आरोपी को लेकर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस की सरकारी गाड़ी अस्पताल के बाहर ही खराब हो गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को दोपहर कोतवाली देहात थाने की पुलिस सरकारी जीप से एक आरोपी को लेकर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी. मेडिकल कॉलेज के गेट पर पहुंचते ही पुलिस की जीप अचानक बंद हो गई. ऐसे में पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर जीप को स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाने लगे. काफी देर तक पुलिसकर्मी कभी आगे तो कभी पीछे जीप में धक्का लगाते रहे, लेकिन पुलिस की जीप स्टार्ट नहीं हुई.
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आने-जाने वाले राहगीरों की मदद ली. जिसके बाद गाड़ी स्टार्ट करने में वह कामयाब हो सके. इस दौरान जिस आरोपी को पुलिस डॉक्टरी परीक्षण के लिए लेकर आई थी, उसे पैदल ही डाक्टरी परीक्षण के लिए ले जाना पड़ा. ऐसे में पुलिस के जीप में धक्का लगाने के इस वीडियो को लेकर लोग पुलिस की व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT