UP Weather: दिसंबर के महीने में इस बार UP में कैसी पड़ेगी ठंड? IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

• 03:26 AM • 02 Dec 2023

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते तीन से चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जो आज यानी शनिवार (2 दिसंबर) को थम सकता है…

UPTAK
follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते तीन से चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, जो आज यानी शनिवार (2 दिसंबर) को थम सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुसार, शनिवार से सूबे में बारिश नहीं देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. इसका कारण है कि पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. साथ ही पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की कंटीन्यूटी भी नहीं बन पाई है.

यह भी पढ़ें...

दिसंबर में कैसा रहेगा UP में मौसम?

IMD के अनुसार, इस साल दिसंबर के महीने में सर्दी सामान्य रहने वाली है. यानी ना बहुत ज्यादा होगी ना ही कम मध्यम सर्दी दिसंबर से लेकर फरवरी तक रहने वाली है.

जानिए मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया?

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, इस बार दिसंबर से लेकर फरवरी तक तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसका मतलब यह है कि इस दौरान बीच-बीच में मौसम साफ होता रहेगा, धूप भी खलेगी और बीच-बीच में मौसम ऐसा भी होगा जब बहुत ज्यादा कोहरा होगा और शीतलहर चलेगी.

    follow whatsapp