कार एक्सीडेंट में घायल हुए यूपी के मंत्री आशीष पटेल की अब कैसी है हालत? डॉक्टरों ने ये बताया

यूपी तक

• 09:46 AM • 27 Sep 2023

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए. आपको बता दें कि अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.

UPTAK
follow google news

Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गए. आपको बता दें कि अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. आशीष पटेल के घायल होने के बाद उन्हें मिर्जापुर के ट्रॉमा सेंटर इलाज के भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टरों ने क्या बताया?

कार हादसे के बाद घायल हुए आशीष पटेल की स्थिति के बारे में लेटेस्ट अपडेट देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के हाथ, पैर और सीने में चोट आई है और उनका एक्सरे कराया जा रहा है.

कौन हैं आशीष पटेल?

‘योगी 2.0’ सरकार में कद्दावर मंत्री बने आशीष पटेल 13 अगस्त 1979 में चित्रकूट के हनुमानगंज में हुआ था. बीटेक की पढ़ाई करने वाले आशीष की साल 2009 में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल से हुई थी. अनुप्रिया फिलहाल NDA गठबंधन का हिस्सा हैं और साथ ही केंद्रीय मंत्री भी हैं.

    follow whatsapp