यूपी में SDM और DSP को कितनी सैलरी मिलती है? सारी सुविधाएं भी जान लीजिए

यूपी तक

23 Sep 2024 (अपडेटेड: 23 Sep 2024, 01:19 PM)

What is salary of SDM & DSP in UP: जब भी हम अपने आसपास किसी अफसर को देखते हैं तो सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि उनकी सैलरी क्या होगी, उन्हें क्या सुविधाएं मिलती होंगी? आज इस सवाल का जवाब इस खबर में जानिए.

तस्वीर में यूपी की एसडीएम रश्मि यादव हैं.

तस्वीर में यूपी की एसडीएम रश्मि यादव हैं.

follow google news

What is salary of SDM & DSP in UP: जब भी हम अपने आसपास किसी अफसर को देखते हैं तो सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि उनकी सैलरी क्या होगी, उन्हें क्या सुविधाएं मिलती होंगी? दरअसल, यह एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है, पर उसे खिन सटीक जवाब मिलता नहीं है. ऐसे में आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे. इस खबर में आज आपको इस बात का उत्तर तफ्सील से मिलेगा कि उत्तर प्रदेश में पीसीएस परीक्षा पास करने वाले एसडीएम और डिप्टी एसपी को कितनी सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्या होती है यूपी में SDM की सैलरी?

 

आपको बता दें कि यूपी में एसडीएम सैलरी लेवल-10, ग्रेड पे 5400 और पे स्केल 9300-34800 सैलरी मिलती है. इस हिसाब से बेसिक सैलरी 56100 रुपये प्रति माह बनती है. इसमें भत्ते और कटौतियां शामिल नहीं हैं. एक एसडीएम की अधिकतम सैलरी 1,77,500 रुपये होती है.

 

 

ये हैं एसडीएम को मिलने वालीं सुविधाएं:

  • सरकारी आवास: एसडीएम को आवासीय सुविधा दी जाती है. 
  • सर्वेंट अलाउंस: घरेलू सेवकों के लिए भी सहायता मिलती है. 
  • वाहन सुविधा: आधिकारिक कार्यों के लिए वाहन की सुविधा.
  • मेडिकल सुविधा: सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा.
  • टेलीफोन और इंटरनेट सुविधा.
  • पेंशन और रिटायरमेंट लाभ.

डिप्टी एसपी को क्या सैलरी मिलती है?

 

डिप्टी एसपी का प्रारंभिक वेतन भी 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग ₹56,100 से शुरू होता है. अन्य भत्ते जोड़ने पर मासिक वेतन ₹70,000 से ₹1,10,000 तक हो सकता है, जो अनुभव और प्रमोशन के साथ बढ़ता है. 

 

 

डिप्टी एसपी को मिलती हैं ये सब सुविधाएं

आवासीय सुविधा: पुलिस विभाग द्वारा सरकारी आवास प्रदान किया जाता है. 
आधिकारिक वाहन: ड्यूटी के लिए वाहन सुविधा.
मेडिकल सुविधा: स्वास्थ्य सेवाएं.
सेक्योरिटी गार्ड और सर्वेंट अलाउंस.
पेंशन और रिटायरमेंट लाभ.
वर्दी और अन्य आवश्यक उपकरण.

    follow whatsapp