पैगंबर मुहम्मद के बारे में अपशब्द कहने को लेकर संतकबीर नगर में बवाल, कौन है आरोपी सुनील उर्फ सोनू? 

यूपी तक

21 Sep 2024 (अपडेटेड: 21 Sep 2024, 01:20 PM)

UP News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

UPTAK
follow google news

UP News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. संत कबीर नगर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस टिप्पणी के बाद शुक्रवार को बखिरा क्षेत्र के लेडुआ-महुआ और दुर्गजोत मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. 

यह भी पढ़ें...

कहां रहता है आरोपी?

स्थानीय थाना प्रभारी श्याम मोहन के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील उर्फ ​​सोनू फिलहाल पुणे में रह रहा है. उन्होंने कहा कि सुनील ने दावा किया है कि उसका ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट हैक कर लिया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या वह इस विवादास्पद टिप्पणी के लिए जिम्मेदार है. 

 

 

सिंह ने बताया कि सुनील उर्फ ​​सोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आरोप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

    follow whatsapp