आईआईएमसी (IIMC) एलुमिनाई एसोशिएसन के यूपी चैप्टर की मासिक बैठक सोमवार को लखनऊ स्थित शीरोज कैफे में संपन्न हुई. बैठक के दौरान जुलाई और अगस्त महीने की गतिविधि, संगठन के सदस्यों की उपलब्धि और नए रचनात्मक पहल की शुरुआत जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इम्का यूपी चैप्टर का लक्ष्य संस्थान से प्रशिक्षित पत्रकारों से संवाद और समन्वय मजबूत होता रहे. कमलेश राठौर ने कहा कि इम्का यूपी चैप्टर से जुड़े लोग अलग-अलग क्षेत्रों में अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.
जॉइंट्स कमिश्नर तरुण निशांत ने कहा कि भविष्य में हम पर्यावरण जैसे विषयों पर सकारात्मक पहल करने की कोशिश करेंगे. इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
इम्का यूपी चैप्टर की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद, प्रत्येक माह के पहले रविवार को होने वाली ये पहली मासिक बैठक थी, जिसमें कानपुर सब चैप्टर और सिद्धार्थनगर के साथी भी शामिल हुए.
बैठक में तरुण निशांत, रणवीर सिंह, भाष्कर सिंह, इम्तियाज़ अहमद, राशी लाल, राघवेंद्र सैनी, अरुण कुमार वर्मा, खुर्शीद मिस्बाही, रवि गुप्ता, विशाल कसौधन, विशाल शुक्ला, हर्षित आजाद, मृदुल कृष्ण मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
IIMC एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की बैठक लखनऊ में संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
ADVERTISEMENT