Uttar Pradesh Weather News : सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है. आज 9-10 जनवरी को भी मथुरा, आगरा और झांसी जैसी जगहों पर बारिश का संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
ठंड से अभी राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहेगा. वहीं, आज लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, गाजियाबाद में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड के चपेट में है. वहीं बढ़ते सर्दी के देखते हुए अभी भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान को लेकर चेतावनी दी है. इसके कारण अधिकारियों को राज्यों में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाना पड़ा है.
स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां
बढ़ती ठंड को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा क्लास नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी. भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.
ADVERTISEMENT