Indian Premier League यानी आईपीएल का खुमार इस समय देश पर चढ़ा हुआ है. बीती रात यानी 9 अप्रैल को आईपीएल में जो हुआ, वह क्रिकेट फैन के लिए हमेशा यादगार बन गया. कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात ज्वाइंट यानी KKR और GT की टीम आमने-सामने थी. शाहरुख की केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. कहने को तो कोलकाता और गुजरात की टीमें आमने-सामने थी. मगर इस दौरान यूपी के दो लड़के भी आमने-सामने थे. केकेआर की तरफ से बल्ला लिए खड़े थे अलीगढ़ के रिंकू सिंह तो वहीं गेंद थामें खड़े थे प्रयागराज के यश दयाल. इस दौरान वह हुआ जो क्रिकेट फैन के लिए यादगार लम्हा बन गया.
ADVERTISEMENT
दे दनादन 6.6.6.…..
अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर लगातार 5 आसमानी छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. रिंकू सिंह के इस करिश्में को देखकर क्रिकेट फैन देखते ही रह गए. रिंकू सिंह की तो चर्चा हर तरफ हो रही है. मगर जिस गेंदबाज की गेंदों पर रिंकू ने ये छक्के जड़े, वह भी सुर्खियां में आ गए.
IPL के एक ओवर में 5 छक्के लगा KKR को जिताने वाले अलीगढ़ के रिंकू की ये कहानी इमोशनल है
हाल ही में टीम इंडिया में हुए शामिल
तेज गेंदबाज यश दयाल पिछले साल नवंबर में ही टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. आपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर उनका टीम इंडिया में चयन हुआ था. बीसीसीआई की तरफ से बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित टीम में उनका भी नाम था.
यश दयाल का घर प्रयागराज के कर्बला में स्थित है. यश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. इसी शौक को उन्होंने अपना जुनून बना लिया और संघर्ष करते रहे.
वीडियो देख बीबीसीआई ने खुद किया फोन
साल 2018 में यश का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में हुआ. इसके बाद यश दयाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यश अपनी रफ्तार के लिए जाने जाने लगे. इसी बीच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह देख हर कोई चौंक गया.
इतनी स्पीड से गेंद फेंकने की सूचना बीसीसीआई को मिली
142 की स्पीड से गेंदबाजी करने की जानकारी बीसीसीआई को मिली. बीसीसीआई की तरफ से यश को फोन किया गया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दिया गया. जिसके बाद यश ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और घरेलू स्तर पर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया.
प्रयागराज के ‘लाल’ यश दयाल का हुआ टीम इंडिया में चयन, पिता बोले- ‘उसकी मेहनत रंग लाई’
अब रिंकू सिंह ने जड़ दिए यश की गेंद पर दनादन छक्के
अब रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों चर्चाओं में हैं. रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंदों पर भी ताबड़तोड़ एक के बाद एक 5 छक्के तान दिए हैं. देखा जाएं तो यह मैच केकेआर और गुजरात के बीच था, लेकिन चर्चाओं में यूपी के इन दो खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोर ली.
ADVERTISEMENT