IPL 2023: क्रिकेट को हमेशा सभ्य लोगों का खेल कहा गया, पर समय के साथ-साथ इस खेल में काफी बदलाव देखा गया. पांच दिनों तक होने वाला मैच अब जगमागाती रोशनी के बीच कुछ घंटों के लिए खेले जाने लगा. टी20 क्रिकेट की शुरुआत के साथ ही जन्म हुआ दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग का. IPL की चमकीली रोशनी में दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ी खींचे चले आए और ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग बन गई. दुनिया की सबसे महंगी लीग बनने के साथ-साथ इसमें सभ्य लोगों का खेल कहीं गुम होता नजर भी आने लगा. मैदान में खिलाड़ी अब अपने फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा जोश के साथ उतरने लगे और गहमागहमी का माहौल भी काफी देखे जाने लगा. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को IPL 2023 के मैच में देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
जानें कौन है नवीन उल हक
IPL 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपरजाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSGvsRCB) के बीच मुकाबला खेला गया. मुकाबला देखने वालों को ऐसा लगा कि यह दो टीमों के बीच ना हो कर लखनऊ सुपरजाएंट्स के नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) और RCB के स्टार खिलाड़ी विराट के बीच था. इस मैच में नवीन उल हक ने तीन विकेट लिए. लेकिन उनकी चर्चा मैच से प्रदर्शन से ज्यादा विराट कोहली के साथ बहस को लेकर हुई फिर मैच के बाद हैंडशेक के दौरान हाथ की झटका-झटकी भी हुई. हालांकि, 23 साल का ये अफगानी बॉलर लड़ाई को लेकर पहली बार चर्चा में नहीं आया है.
विवादों से रहा है पुराना नाता
बता दें कि इससे पहले नवीन और पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. नवीन ने ही मैच के बाद विराट कोहली से पंगा ले लिया था. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कौन हैं नवीन उल हक जिसके चलते इस विवाद की शुरुआत हुई. आइये हम आपको उनके बारे में बताते हैं. 23 साल के नवीन उल हक अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हैं. लखनऊ की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइज में खरीदा. नवीन उल हक का का बॉलिंग एक्शन काफी हद तक जसप्रीत बुमराह से भी मिलता है. इसलिए उन्हें अफगानिस्तान का बुमराह भी कहा जाता है.
कैसा है प्रदर्शन
वहीं नवीन उल हक के प्रदर्शन की बात कर तो IPL के इस सीजन में उनका अबतक का प्रदर्शन शानदार है. लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा नवीन चार मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी भी 6.12 का है. नवीन इससे पहले भी मैदान पर लड़ाई की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. दरअसल, साल 2020 में श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच में अफगानिस्तान के इस बॉलर की पहले मोहम्मद आमिर और फिर शाहिद अफरीदी से बहस हुई थी.
ADVERTISEMENT