Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj News) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां नशे में धुत ग्राम प्रधान ने योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को पहचानने से इंकार कर दिया. बता दें कि टिफिन बैठक में हिस्सा लेने के बाद मंत्री असीम अरुण का काफिला सरैया गांव से पंचायत भवन की तरफ रवाना हुआ. पंचायत भवन पर नशे में धुत ग्राम प्रधान सोता हुआ कन्नौज में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण को मिला. अपने कार्यालय में नजर आया और जब मंत्री ने उसको उठाया तो मंत्री से बोला कौन मंत्री और अकड़ कर उनके सामने खड़ा हो गया.
ADVERTISEMENT
मंत्री असीम अरुण को नशे में धुत मिले प्रधान
मामले की जानकारी मंत्री ने डीएम को दी डीएम ने मामले को संज्ञान में होना बताकर प्रधान को आचरण में सुधार लाने की बात कही है. बताते चलें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री कन्नौज के जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसपुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. वहां ग्राम प्रधान सतीश कुमार कमल कार्यालय के अंदर मजे से सोता हुआ मिला. जब मंत्री ने उसको जगाया तो वह मंत्री से बोला कौन मंत्री और उसके बाद लड़खड़ा कर खड़ा हुआ. जब लोगों ने बताया यह मंत्री हैं. तब वह मंत्री के पैरों में पड़ता नजर आया.
‘मंत्री जी’ ने जगाया तो मिला हैरान करने वाला जवाब
वहीं ग्राम प्रधान को जैसे ही मंत्री उसको कक्ष के बाहर लेकर आए तो वह कमरे के बाहर उनके सामने आकर कर खड़ा हो गया. उन्होंने ग्राम प्रधान से पूछा कि पंचायत भवन में क्या कर रहे हैं? तो ग्राम प्रधान ने कहा कि, और क्या करें? ग्राम प्रधान सतीश के अभद्र व्यवहार की जानकारी मंत्री असीम अरुण ने डीएम को दी. मंत्री ने जिलाधिकारी से शराबी ग्राम प्रधान सतीश चंद्र की शिकायत कर एक्शन लेने को कहा है. वहीं मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीएम ने मामले को संज्ञान में होना बताकर प्रधान को आचरण में सुधार लाने की बात कही है.
ADVERTISEMENT