कानपुर: गंगा दशहरा के मौके पर बिठूर घाट पर पहुंचे तांत्रिक, भूत-प्रेत से निजात दिलाने का दावा

रंजय सिंह

• 05:55 PM • 29 May 2023

गंगा दशहरा के मौके पर देश के कई इलाकों में गंगा के किनारे तांत्रिकों की गद्दियां सज गई हैं. मंगलवार को गंगा दशहरा है. ऐसे…

UPTAK
follow google news

गंगा दशहरा के मौके पर देश के कई इलाकों में गंगा के किनारे तांत्रिकों की गद्दियां सज गई हैं. मंगलवार को गंगा दशहरा है. ऐसे में कानपुर के प्राचीन बिठूर घाट पर सोमवार से ही भूत-प्रेत से निजात दिलाने का दावा करने वाले तांत्रिक पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

देश के कोने-कोने से आए तांत्रिक यहां अपने उन समर्थकों को लेकर पहुंचे हैं, जो उनके तंत्र-मंत्र के द्वारा अपने पर आने वाले भूत-प्रेत की बाधा को दूर करने की आशा रखते हैं.

आलम यह है कि सोमवार शाम से ही यहां गद्दी लगाकर तंत्र-मंत्र शुरू हो चुका है. कानपुर की बिठूर स्थली में हर साल गंगा दशहरा की रात से ही झाड़-फूंक करने वाले अपने-अपने स्थान तय करके तंत्र-मंत्र की पूजा करने में जुट जाते हैं.

कई तांत्रिकों ने डूबता सूरज देख ही झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया है. ऐसे में कई तांत्रिक दावा कर रहे हैं दशहरे के दिन गंगा नहाने से भूत-प्रेत की बाधा दूर होती है.

वहीं, अपने तांत्रिकों के साथ आए लोग पूरे विश्वास से दावा कर रहे हैं कि यहां पूजा पाठ करने से, गंगा नहाने से भूत-प्रेत की बाधा दूर हो जाएगी.

    follow whatsapp