Uttar Pradesh News : यूपी में बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी अब प्रशासन के निशाने पर हैं. इसी क्रम में कौशांबी में अतीक अहमद के करीबी और समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. मोहम्मद सऊद की 19 करोड़ 30 लाख कीमत की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संदीपन घाट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत मकान, दुकान ऑफिस, ईट भट्ठा, प्लाट व 12 कार को कुर्क कर दिया है.
ADVERTISEMENT
अतीक के करीबी पर बड़ी कार्रवाई
थाना संदीपन घाट के लोहरा, इमामगंज और भीठी में यह कार्रवाई की गई है. लोहरा गांव के निवासी मोहम्मद सऊद मृतक माफिया अतीक अहमद का करीबी व पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख है. लोहरा गांव के माशूक अहमद ने संदीपन घाट पुलिस को शिकायती पत्र देकर सऊद के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे में तत्कालीन एसओ ने विवेचना के बाद लगे आरोप सही पाए. इसके बाद मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा था.
मोहम्मद सऊद का मकान कुर्क
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सऊद पर विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने सऊद पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार को रिपोर्ट दी कि गैंग लीडर मोहम्मद सऊद ने अवैध रूप से अर्जित किए गए पैसे से संपत्ति खरीदी है. लोगों के अंदर इसका इतना डर है कि कोई भी इसके खिलाफ गवाही नही देता है. इसके बाद जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने गैंग लीडर मोहम्मद सऊद और सहयोगी मो फैज की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश पुलिस को दिया.
30 लाख की संपत्ति कुर्क
चायल एसडीएम सौम्य मिश्रा और चायल सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने शनिवार को मुनादी करवाते हुए सऊद की 19 करोड़ 30 लाख की चल अचल संपत्ति, (जिसमें जमीन, भट्ठा, मकान और लक्ज़री वाहन शामिल हैं) कुर्क किया और वहां नोटिस चस्पा किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गैंगस्टर के अंतर्गत अभियुक्त पंजीकृत हुआ था. मोहम्मद सऊद, मोहम्मद फैज संदीपन घाट के हिस्ट्रीशीटर भी हैं और उनके ऊपर 16 से अधिक मुकदमे रंगदारी वसूलने का , हत्या करने के, हत्या का प्रयास , जबरन प्लांट पर कब्जा करने का दर्ज है. आज इनके कई मकान, दुकान, प्लॉट, भट्ठा और 10 से अधिक गाड़ियां गैंगस्टर तहत के अंतर्गत जब्त की गई हैं. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 19 करोड़ 30 लाख रुपए है.
ADVERTISEMENT