ADVERTISEMENT
गाजीपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार कोधूमधाम से भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ.
भदौरा ब्लॉक के गंगा घाट पर किन्नरों ने खूब सज-धज कर और माथे पर सिंदूर लगा छठ पूजा में भाग लिया.
सोनी किन्नर ने बताया कि वह आठ साल से यजमानों और उनके बच्चों की सलामती, खुशहाली के लिए कठिन व्रत परंपरा को निभा रही हैं.
रोशनी किन्नर ने बताया के वे लोग हिना किन्नर की चेली हैं और उनके गुरु भी इस व्रत को बहुत पहले से करते आ रहे थे.
गुरु शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं, इसलिए पिछले आठ साल से अब उनकी साथी सोनी किन्नर ने इस व्रत को उठा लिया है.
दोनों ने बताया कि किन्नर समाज उनके साथ इस महापर्व में लोक कल्याण के लिए इस महापर्व को बड़े ही श्रद्धा से मनाता है.
ADVERTISEMENT