उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम रविवार को आएगा. रविवार को आने वाले परिणाम पर सभी कि निगाहें होंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का फैसला किसके पक्ष में आता. यह सीट छह सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई थी. बसपा और कांग्रेस के इस उपचुनाव से दूरी बनाने के बाद गोला गोकर्णनाथ में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच था.
ADVERTISEMENT
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना रविवार को राजापुर मंडी समिति में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी.
निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंह ने कहा कि रविवार को राजापुर मंडी समिति में 14 मतगणना मेजों पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. उन्होंने कहा कि मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए 56 मतगणना अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना 32 चक्र में होने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान में 57.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
इस चुनाव में सात उम्मीदवार हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरि के छह सितंबर, 2022 को निधन होने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने इस बार चुनाव से दूरी बना ली. मुख्य मुकाबला भाजपा के अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व गोला गोकर्णनाथ के पूर्व विधायक विनय तिवारी के बीच देखा गया.
भाषा इनपुट के साथ.
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पर शिकंजा, अब 7 दिन ED की कस्टडी में रहेंगे अब्बास अंसारी
ADVERTISEMENT