ADVERTISEMENT
लखनऊ में दिवाली पर एक महिला ने सड़क किनारे बेचे जा रहे दीये और अन्य मिट्टी के सामानों को तोड़ा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो की यूपी तक पुष्टि नहीं करता है.
मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम के गोरी जा रहे रास्ते का है.
यहां गौरी गांव के बाशिंदे दिवाली के मौके पर सड़क किनारे दीये समेत मिट्टी के अन्य सजावटी सामानों को बेच रहे थे.
तभी वहां पर सड़क किनारे ठीक बनी ऊंची कोठी से एक महिला निकलती है.
इसके बाद यह महिला इन दुकानों के रखे सामानों को बैट से तोड़ने लग जाती है.
ADVERTISEMENT