Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसी के साथ अतीक के अपराध और दहशत के उस साम्राज्य का भी अंत हो गया, जो उसने कारीब चार दशको में खड़ा किया था. अतीक पर 100 से ज्यादा केस दर्ज थे. अतीक के ऊपर दर्ज इन मुकदमों कई जघन्य अपराध भी शामिल थे. अतीक के अंत के साथ ही जुर्म की ऐसी कई कहानियां सामने आने लगी, जिसमें उसने और उसके गुर्गों ने सारी हदें पार कर दी थी.
ADVERTISEMENT
पिता ने नहीं बेचा तो गुर्गों ने की बेटी से रेप फिर हत्या
अतीक ने आम लोगों के अलावा अपने रिश्तेदारों पर भी जुल्म ढाए थे. एक पिता द्वारा मकान नहीं बेचने पर अतीक के गुर्गों ने उसकी बेटी का रेप करके हत्या कर दी थी. जी हां ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि सच्ची घटना है. दरअसल, अतीक के गुर्गों में शुमार गुड्डू और तबरेज ने एक शख्स से जबरन उसका घर लिखवाना चाहा लेकिन जब पिता ने उस घर को लिखने से मना किया तब उसकी साढ़े 6 साल की बच्ची को अगवा कर लिया. आरोप है कि तबरेज ने लड़की का रेप करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
पिता आज भी मांग रहा इंसाफ
हत्या के बाद भी अपराधी खुलेआम घूमते रहे और बाद में लड़की के पिता को उठाकर बंद कोठी में ले गए. जहां अपराधियों ने उनकी खूब पिटाई की. उनकी दरिंदगी यहीं तक नहीं रुकी, उन्होंने पीड़ित के पिता के हाथों की उंगली तोड़ दी और फिर सुलहनामे पर जबरन दस्तख़त करवाया. बेटी के बलात्कार और हत्या के बाद घर भी लिखवाया और फिर बलात्कार मामले में जबरन सुलहनामा पर दस्तख़त भी करवाया. वहीं योगी सरकार में दोबारा ये मामला खुलने पर मृतक लड़की के पिता को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.
अतीक ने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ा
अतीक अहमद ने दूसरों को क्या अपने रिश्तेदारों तक को नहीं छोड़ा. रंगदारी और पैसे वसूलने के मामले में अतीक अहमद के अपने सगे साढू के भाई से भी 5करोड़ की रंगदारी मांगी. रंगदारी मांगने की कहानी भी सिर्फ पैसे मांगने तक नहीं थी. पीड़ित को पहले पीटा गया और उसके घर पर बुलडोजर तक चलवा दिया गया. पीड़ित युवक के परिवार पर गोली और बम चले. अतीक अहमद के बेटे अली ने पीड़ित को उठाकर साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से बात कराई तब उसने युवक से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी.
अली और उसके साथियों के खिलाफ पीड़ित युवक ने हिम्मत दिखाई थी और और पुलिस ने मामला दर्ज कराया. फिलहाल जीशान भागा भागा फिरता है क्योंकि उसे अपनी जान का डर है. बता दें कि पीड़ित युवक के एफआईआर की वजह से ही अली आज जेल में बंद हैं.
ADVERTISEMENT