मैनपुरी उपचुनाव: सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के पास 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

यूपी तक

• 02:29 PM • 14 Nov 2022

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन किया. नामांकन के साथ संलग्न किए गए शपथपत्र के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन किया.

नामांकन के साथ संलग्न किए गए शपथपत्र के मुताबिक, डिंपल 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालिक हैं.

इनमें चार करोड़ 70 लाख तीन हजार 687 रुपये की चल संपत्ति और नौ करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं.

डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के जेवरात हैं, मगर उनके पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है.

डिंपल के पति सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 8.33 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है.

डिंपल के पास ढाई किलो से अधिक (2774.674 ग्राम) सोने के आभूषण और 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट के हीरे हैं.

इन सभी आभूषणों की कुल कीमत 59 लाख 76 हजार 687 रुपये है.

डिंपल यादव के पास सवा लाख रुपये का कंप्यूटर है.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp