Uttar Pradesh By Election 2024 : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में भारी बवाल देखने को मिला. यहां काकरोली में पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया. इसके बाद महिलाओं और पुलिस अधिकारी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. एक पुलिस अधिकारी इस दौरान हाथ में पिस्टल लिए नजर आया और वह बवाल काटने वालों को चेतावनी देते हुए बोलता दिखा कि गोली मार दूंगा. इसका वीडियो शेयर करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. वहीं अब इस घटना पर पुलिस एससपी ने सफाई दी है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताई ये कहानी
वहीं इस मामले में एसएसपी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि, 'यह वीडियो साजिश के तहत वायरल किया गया है. यह वीडियो अधूरा है. यहां झड़प की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जहां रोड जाम करने का प्रयास किया और पुलिस पर पथराव किया गया. उपद्रवी पुलिस को देखकर भाग गए और महिलाओं को आगे कर दिया.'
बता दें कि इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को तुरंत निलंबित करने की मांग की है, आरोप लगाते हुए कहा कि ये अधिकारी रिवॉल्वर से डराकर वोटर्स को मतदान से रोक रहा है. अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर भी पोस्ट किया. उन्होंने इब्राहीमपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है, और ऐसे SHO के खिलाफ तुरंत निलंबन की कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT