UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं का असर बढ़ने से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने लगी है. गाजीपुर, आजमगढ़ समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान तक ने मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह से बातचीत की है. आइए आपको यूपी में आने वाले दिनों में मौसम को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी के बारे में बताते हैं.
ADVERTISEMENT
IMD के वैज्ञानिक ने दी अहम जानकारी
लखनऊ स्थित IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया:
- 20 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
- इस दौरान देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.
- अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
- आने वाले दिनों में ठंड और तेज हो सकती है.
कोहरे का अलर्ट जारी जिलों की सूची
पूर्वांचल के जिले:
- गाजीपुर
- आजमगढ़
- मऊ
- बलिया
- देवरिया
- बस्ती
- गोरखपुर
- संतकबीर नगर
- कुशीनगर
- महाराजगंज
- सिद्धार्थनगर
- गोंडा
मध्य यूपी के जिले:
- बलरामपुर
- श्रावस्ती
- बहराइच
- लखीमपुर खीरी
- सीतापुर
- बाराबंकी
- अयोध्या
- अंबेडकर नगर
पश्चिम यूपी के जिले:
- मुरादाबाद
- रामपुर
- बरेली
- पीलीभीत
- शाहजहांपुर
तापमान में गिरावट: प्रमुख आंकड़े
- मुजफ्फरनगर और गाजीपुर: 11.5℃
- मेरठ और नजीबाबाद: 11.6℃
- प्रयागराज: अधिकतम तापमान 32.0℃
स्कूल बंद करने के आदेश
दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते वायु प्रदूषण और स्मॉग का असर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर में भी दिख रहा है.
- यहां 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं.
- वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से यह कदम उठाया गया है.
तेजी से बदलता मौसम
अतुल कुमार सिंह के अनुसार:
- रात और दिन दोनों समय के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है.
- अगले 2-3 दिनों में तापमान और गिर सकता है.
- फिलहाल, 21 नवंबर से 25 नवंबर तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.
कुल मिलाकर देखें तो उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. घने कोहरे और गिरते तापमान के बीच किसान और आम लोग दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
ADVERTISEMENT