मेरठ: दोस्तों के साथ पैदल चलते हुए लड़के की अचानक हो गई थी मौत, अब उसके पिता ने ये बताया

यूपी तक

• 02:50 PM • 05 Dec 2022

मेरठ में पिछले दिनों दोस्तों के साथ पैदल जाते एक लड़के की अचानक मौत का वीडियो वायरल हुआ था. मौत का यह वीडियो वायरल होने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

मेरठ में पिछले दिनों दोस्तों के साथ पैदल जाते एक लड़के की अचानक मौत का वीडियो वायरल हुआ था.

मौत का यह वीडियो वायरल होने के बाद हमने इसकी पड़ताल की.

हमारी पड़ताल में यह पता चला है कि वीडियो मेरठ के अहमदनगर का है.

मृतक का नाम जुबैर है और उसकी उम्र लगभग 16 साल है.

मृतक जुबैर के पिता नफीस ने बताया कि उसको एक छींक आई थी और छींक आने के बाद वह गिर गया और उसके बाद वहीं उसकी मौत हो गई.

पिता नफीस के अनुसार मौका ही नहीं मिला अस्पताल ले जाने का. हालांकि, कुछ बच्चे बेटे को लेकर गए थे अस्पताल और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

नफीस ने बताया कि 2 दिन पहले उसके बेटे के हाथ पैरों में हटकल थी और उसने उसकी दवाई ली थी.

डॉक्टर ने बताया कि उसको अटैक हो सकता है. छींक आने के बाद इसका दम घुट गया था.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp