ADVERTISEMENT
मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में एक भैंसा अट्रैक्शन में है.
गोलू-2 नाम के भैंसे के ओनर नरेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी कीमत बाजार में 2 करोड़ आंकी गई है.
ये भैंसा गोलू भैंसे का पोता है और शुद्ध मुर्राह नस्ल का है.
पद्मश्री से सम्मानित किसान नरेंद्र के मुताबिक वे इस भैंसे का बेचेंगे नहीं.
नरेंद्र इसका सीमन बेच लाखों रुपए कमाते हैं.
वे बताते हैं- गोलू-2 भैंसे की मां हर रोज 26 किलो दूध देती है.
ये हर रोज 30 किलो सूखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना, 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर खाता है.
इस खान-पान पर हर रोज 1000 रु. से ज्यादा का खर्च आता है.
यहां पढ़ें इस खबर की पूरी डिटेल…
इसका वजन 15 कुंटल है यानी 1500 किलो है. ऊंचाई 5 फीट 6 इंच के आसपास है और 14 फुट लंबाई है.
ADVERTISEMENT