Uttar Pradesh News: पिछले कुछ समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिसके कारण मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है और अब लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है. ऑनलाइन पेमेंट ने जहां आम आदमी की सुविधाओं को बढ़ाया है तो वहीं अब अपराधी भी इसका प्रयोग फिरौती मांगने में करने लगे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) से सामने आया है, जहां अपराधी ने बच्चे को किडनैप करने के बाद उसके परिवार के यूपीआई से फिरौती ली.
ADVERTISEMENT
नोएडा पुलिस अधिकारियों ने सोमवार इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने एक बच्चे का अपहरण किया था और उसके मोबाइल वॉलेट पर यूपीआई के माध्यम से फिरौती ली थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी तक पुलिस डिजिटल पेमेंट के द्वारा पहुंची.’
डिजिटल पेमेंट से ली थी फिरौती
नोएडा पुलिस के उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि बच्चे को पिछले सप्ताह फेज 2 पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत नया बांस गांव से किडनैप किया गया था. बच्चे के परिवार ने उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था. उन्होंने आगे बताया कि बच्चा 22 जून को लापता हो गया था और 23 जून को मेट्रो स्टेशन के पास एक बेंच पर बैठा पाया गया था. अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिवार से 30 हजार रुपये की फिरौती लेने के बाद उसे छोड़ा था. हैरानी की बात ये है कि आपराधी ने फिरौती की रकम ऑनलाइन पेमेंट के माध्याम से ली थी.
आपराधी को पुलिस ने ऐसा पकड़ा
अपराधी ने बच्चे के परिवार से यूपीआई के माध्यम से भुगतान की मांग की थी और पुलिस ने परिवार को भुगतान के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया ताकि पुलिस को अपहरण के पीछे वाले व्यक्ति का पता लगाने का मौका मिल सके. पुलिस ने बताया कि अपराधी ने पैसा 20,000 रुपये और 10,000 रुपये की दो किस्तों में लिया गया और नोएडा के एक जन सेवा केंद्र से निकाला गया. पुलिस ने जन सेवा केन्द्र से अपराधी की तस्वीर निकाल कर उसकी तलाश शुरु कर दी और फिर उसे एक मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से कई अपराधों को अंजाम दे चुका है, फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है.
ADVERTISEMENT