UP Monsoon 2023: मॉनसून के दस्तक देने के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम ने अब करवट ले ली है. प्रदेश के लोगों को अब चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी 30 जून को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसी के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. IMD ने बताया है कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
आज यूपी के 28 जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर और आजमगढ़ समेत 28 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, IMD ने बताया है कि शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
बारिश ने किया मौसम सुहाना
आपको बता दें कि यूपी में हो रही बारिश ने सूबे का मौसम सुहाना कर दिया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में गुरुवार सुबह बारिश हुई. अलग-अलग जगहों पर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभगा की मानें तो अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहेगा. यूपी मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन एक से दो डिग्री तापमान गिर सकता है.
ADVERTISEMENT